भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मांग की कि गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल को वापस बुलाया जाए। आडवाणी ने आरोप लगाया कि उन्होंने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मशविरा किए बगैर न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर.ए. मेहता को राज्य का लोकायुक्त नियुक्त किया और संघीय ढाचे का उल्लंघन किया।
आडवाणी ने लोकसभा में कहा कि हम राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के पास जाएंगे और राज्यपाल कमला बेनीवाल को वापस बुलाने की मांग करेंगे। आडवाणी ने कहा कि राज्यपाल को निष्पक्ष होना चाहिए और मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल की सलाह पर लोकायुक्त की नियुक्ति करनी चाहिए। इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके पहले सदन की कार्यवाही १२ बजे तक के लिए स्थगित की गई थी।
भाजपा ने विरोधस्वरूप प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस दिया था। इस मुद्दे पर राज्यसभा की कार्यवाही भी दो बार स्थगित करनी पड़ी। ज्ञात हो कि गुजरात की राज्यपाल बेनीवाल ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को नजरअंदाज करते हुए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश मेहता को २६ अगस्त को राज्य का लोकायुक्त नियुक्त कर दिया। यह पद पिछले सात वर्षों से खाली था।