स्वतंत्र खत न्यूज़ नेटवर्क
अहमदाबाद। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने आरक्षण की मांग पर पाटीदारों को कहा है कि मुख्यमंत्री कोई भी बन जाए पाटीदारों को आरक्षण नहीं मिल सकता। गौरतलब है कि आनंदीबेन के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के पीछे पाटीदार आंदोलन भी एक कारण रहा है।आनंदीबेन पटेल ने पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को मनोरोगी और अपरिपक्व बताते हुए कहा कि हार्दिक को मीडिया ने हीरो बना दिया। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद पहली बार एक निजी चैनल पर आनंदीबेन ने कहा, पाटीदार आंदोलन में कई असामाजिक तत्व शामिल थे। कई ने आंदोलन से पैसा भी बनाया। आंदोलन के दौरान हार्दिक का व्यवहार उपद्रवी जैसा रहा, वह कुछ भी नहीं था मीडिया ने उसे हीरो बना दिया।