स्वतंत्र खत न्यूज़ नेटवर्क
गुजरात के जूनागढ़ में एक अखबार के दफ्तर में घुसकर पत्रकार किशोर दवे की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। किशोर दवे राजकोट के गुजराती भाषा दैनिक समाचार पत्र जय हिंद सांझ के जूनागढ़ ब्यूरो चीफ थे। उनके चौथी मंजिल स्थित दफ्तर में कुछ अज्ञात युवक आए और तिरपन वर्षीय दवे पर चाकुओं से कई वार किए। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जब दवे का सहायक कार्यालय आया, तब उसने पुलिस को हादसे की सूचना दी।हत्या में एक भाजपा नेता के पुत्र के लिप्त होने की आशंका है। बताया जा रहा है दावे ने एक यौन शोषण से संबंधित एक खबर छपी थी जिसमे एक भाजपा नेता के पुत्र का लिप्त था । इसका मामला कोर्ट में भी चल रहा था। सूत्रों का कहना है की उसी पुरानी रंजिश के चलते दवे की हत्या हुई है। दवे के परिजनों ने हत्या में भाजपा के एक नेता के पुत्र के शामिल होने का शक भी जताया है। घटना की जांच लोकल क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी (आप) और ब्राह्माण संगठनों ने प्रदर्शन कर हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। इस संबंध में कलेक्टर को भी एक ज्ञापन सौंपा है।
पुलिस अधीक्षक नीलेश जजाडिया का कहना है कि , "वंजारी चौक स्थित दफ्तर में पत्रकार दवे पर छह-सात बार चाकू से वार किए गए। चाकू के जख्मों को देखकर हत्या के पीछे का कारण प्रथम दृष्टा निजी दुश्मनी समझ में आता है।" जूनागढ़-बी संभागीय थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।विवेचना जारी है अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
-