LG ने भारत में अपने LG G4 and G4 Stylus स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती कर दी है। फ्लैगशिप G4, जोकि भारत में 51,000 रुपये की कीमत के साथ जून में लांच हुआ था, अब Leather Back variant के लिए 45,000 रुपये की कीमत के साथ और Ceramic White variant के लिए 40,000 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध होगा। G4 Stylus, जो पिछले महीने 24,990 के साथ आया था, अब 21,000 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध होगा।
|