चंडीगढ़। चर्चित गायक हनी सिंह ने अश्लील गाने के संबंध में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में जवाब दायर कर दिया है। उन्होंने कहा कि 'मैं हूं बलात्कारी.' गाना उन्होंने नहीं गाया। 2008 में यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया यह गाना उनके नाम पर किसी फर्जी व्यक्ति ने गाया है। हनी सिंह ने यह जवाब अदालत की रजिस्ट्री में दायर किया है। मामले की सुनवाई गुरुवार को होनी है।
हनी सिंह ने कहा कि उन्होंने पिछले साल यू-ट्यूब प्रबंधन से शिकायत भी की थी कि इस गाने के चलते जो एफआइआर उनके खिलाफ दर्ज की गई है, उससे वे दुखी हैं। इसके चलते वह अपना ध्यान काम पर नहीं लगा पा रहे। उन्होंने ऐसे आपत्तिजनक गानों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा सेंसर बोर्ड या ऐसी किसी कमेटी के गठन किए जाने की मांग की, जो अश्लील गानों पर अंकुश लगा सके। एक एनजीओ ने हाई कोर्ट में हनी सिंह के खिलाफ याचिका दायर की थी।