इंदौर: बुधवार,29 मार्च 2023, मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के कथित भ्रष्टाचार पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर एक व्यक्ति ने करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगया है। वायरल वीडियो पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने इंदौर में सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं। वीडियो बनाने व वायरल करने वालों पर मैं मानहानि का दावा करूंगा। इन सबकी हालत भी वैसी होगी, जैसी राहुल गांधी की हो रही है। आपको बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति एक वेयर हाउस के सामने खड़े होकर बता रहा है कि यह कृषि मंत्री कमल पटेल का है। उन्होंने राजनीति में आने के बाद किसानों को लूटकर 1000 करोड़ की संपत्ति बना ली है। युवक ने मंत्री के खिलाफ सीबीआई और ईडी से जांच कराने की मांग की है । वीडियो बनाने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी से मांग कर रहा है कि इसकी जांच ईडी से करवाई जाए। कृषि मंत्री कमल पटेल ने खुद ही इस वीडियो पर सामने आकर सफाई दी है।
|