ग्वालियर: सोमवार,20 मार्च 2023 क्राइम ब्रांच की दादागिरी के खिलाफ हाईकोर्ट ने चार थाना प्रभारी समेत 14 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। ग्वालियर में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा एक युवक और उसके भाइयों के साथ मारपीट करने और उन्हें बिना अपराध के बंद करने के मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए चार थाना प्रभारी समेत 14 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किए हैं। जिसमें एक माह के अंदर जवाब देना है।
यतेंद्र सिंह जाट की याचिका पर हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान
ग्वालियर के बिरला नगर निवासी यतेंद्र सिंह जाट ने इस मामले में हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करके दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर सीआरपीसी की धारा 156 के तहत कार्रवाई करने का निवेदन किया है। ऐसे मामले में यतेंद्र सिंह द्वारा जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है, उनमें चार पुलिसकर्मी वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर पदस्थ हैं,। इनमें राजेंद्र बर्मन, सुदेश तिवारी, संजू कामले आलोक परिहार, संतोष भदौरिया, के अलावा एक एएसआई और आरक्षक शामिल हैं। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 4 सप्ताह में सभी संबंधित पुलिसकर्मियों से जवाब मांगा है।