भोपाल:सोमवार,20 मार्च 2023 आज विधानसभा में रीवा मेडिकल कॉलेज का मुद्दा छाया रहा।रीवा संभाग के तीन विधायकों ने मेडिकल कॉलेज के डीन पर गंभीर आरोप लगाए। विधायक शारदेंदु तिवारी ने रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन पर कर्मचारियों के बिलों को रोकने का मामला उठाया। वहीं पंचूलाल प्रजापति ने रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन पर प्राइवेट अस्पताल संचालित करने का मामला उठाया। कुंवर सिंह टेकाम ने भी पंचू लाल की बात का समर्थन करते हुए कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज मिलने के बजाए प्राइवेट अस्पताल में मरीजों को भेजकर लूटा जा रहा है। इस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पूरी तरीके की व्यवस्था रीवा मेडिकल कॉलेज में है। कोई भी शिकायत लंबित नहीं है। इसके बाद कैंसर मरीजों के इलाज के मामले पर बीजेपी विधायक ने आपत्ति जताई। आवेदन करने के बाद स्वीकृति देने की प्रक्रिया में लेटलतीफी की वजह से मरीज परेशान होते हैं। इस पर मंत्री सारंग ने कहा कि, प्रदेश में या बाहर कोई भी इलाज करवाता है, उसके लिए एक प्रक्रिया है। सुदामा प्रसाद पांडे ने नागपुर के जिस अस्पताल में इलाज कराया वो मध्य प्रदेश सरकार की सूची में नहीं है। रीवा मेडिकल कॉलेज में गया और रिजेक्ट हो गया, क्योंकि इस सूची में अस्पताल नहीं था, फिर से फरियादी से जानकारी मांगी है। मेडिकल कॉलेज इस विषय पर निर्णय नहीं ले सकता, इसलिए जिस विभाग का है उसे भेजा जा चुका है। सिंचाई विभाग से जुड़ा हुआ कर्मचारी है वहां से जानकारी आएगी। इस पर आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मंत्री विश्वास सारंग से कहा- डीन को हटा दो, सरकार की बदनामी क्यों कराते हो।
|