उज्जैन : रविवार,19 मार्च 2023, मध्यप्रदेश के उज्जैन सेंट्रल जेल में 13 करोड़ के गबन मामले में जेल अधीक्षक रही उषा राज को हिरासत में ले कर पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि जेल अधीक्षक उषा राज खुद को बेकसूर बताते हुए इस सायवर फ्राड के निष्पक्ष जांच की मांग कर रही हैं। पुलिस हिरासत का विरोध करते हुए कहा कि मैं कोई कैदी या अपराधी नहीं हूं,जो फरार हो जाऊंगी। गबन मामले को लेकर उषा राज को भोपाल जेल मुख्यालय ट्रांसफर किया गया था। उज्जैन सेंट्रल जेल से रिलीव होने के पहले ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। जेल के अकाउंटेंट रिपुदमन अपनी पत्नी समेत फरार है।पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
आपको बता दे जेल डीआईजी मंशाराम पटेल के नेतृत्व में गठित टीम ने जीपीएफ गबन कांड की जांच पूरी होने के बाद डीजी जेल को रिपोर्ट सौपी थी। रिपोर्ट के आधार पर ही जेल अधीक्षक उषा राज को तत्काल प्रभाव से भोपाल जेल मुख्यालय अटैच कर दिया गया। उनकी जगह देवास जेल अधीक्षक हिमानी मानवरे को देवास के साथ-साथ उज्जैन का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इधर, भैरवगढ़ पुलिस ने जेल में अकाउंटेंट रिपुदमन और प्रहरी सिकरवार के खिलाफ दर्ज कराई गई धोखाधड़ी की रिपोर्ट के मामले में क्रिमिनल जांच कर रही है।