मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर देखें, मैं आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा-अरविंद केजरीवाल

भोपाल : मंगलवार,14 मार्च 2023,मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर हमला बोला। अरविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र में बैठी सरकार को अपनी पार्टी का भ्रष्टाचार बिल्कुल दिखायी नहीं देता और विरोधियों के प्रति बेवजह कार्रवाई की जाती है। केजरीवाल ने मध्यप्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित  रहे थे।


 केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार में मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर बेवजह कार्रवाई की गई है।सिसोदिया और सत्येंद्र ने उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए हैं। उनके काम की सराहना सब लोग कर रहे हैं, लेकिन''बड़े साब'’को यह सब रास नहीं आया और इन दोनों नेताओं को जेल में डाल दिया गया। आप ने दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बना ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में 14 प्रतिशत वोट हासिल किए। इसलिए केंद्र सरकार में बैठे नेता आप और उसके नेताओं पर कीचड़ उछालने की राजनीति कर रहे हैं। इसी के तहत उसके नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति विरोधी दल के नेताओं को प्रलोभन देने की है और जो उसे स्वीकार नहीं करता है, उसे केंद्रीय एजेंसियों की मदद से डराया धमकाया जाता है। लेकिन आप सड़कों पर संघर्ष, धरना प्रदर्शन करके बनी है। वह इन चीजों से डरने वाली नहीं है तथा और मजबूत बनकर निकलेगी। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा शासित मध्यप्रदेश में अनेक बड़े बड़े घोटाले हुए। इन घोटालों की जानकारी सबको है, लेकिन यहां के एक भी नेता को जेल नहीं भेजा गया।


उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की यह नीति बन गयी है कि भाजपा में रहने वाला कोई कितना ही भ्रष्टाचार या घोटाला करे, उस पर कोई कार्रवाई नहीं होगी और यदि कोई विरोधी दल का नेता उनके साथ नहीं आए, तो उनके खिलाफ फर्जी मामलों में ही कार्रवाई की जाए। केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में आप की सरकारों द्बारा किए गए कार्यों को गिनाया और कहा कि मध्यप्रदेश में भी जनता भाजपा और कांग्रेस के त्रस्त हो चुकी है।


दोनों ही दल बारी बारी से इस राज्य में राज कर अपने हित साध रहे हैं और आम जनता ठगी सी महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए अब आने वाले चुनाव में आप राज्य के लोगों के समक्ष विकल्प बनेगी। उन्होंने कहा कि आप ने राज्य के सिगरौली नगर निगम के महापौर का चुनाव जीतकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराके''ट्रेलर'’दिखाया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरी पिक्चर दिखाएगी। इस राज्य में भी नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं बेहतर तरीके से महैया करायी जाएंगी।


केजरीवाल ने कांग्रेस और उसके नेताओं को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि उसके विधायक बिकने के लिए तैयार से नजर आते हैं। मध्यप्रदेश में भी जनता कांग्रेस को वोट देती है और सरकार कुछ दिन बाद फिर से भाजपा की बन जाती है। इसका आशय यह है कि जनता बदलाव चाहती है, लेकिन दोनों ही दल बारी बारी से सत्ता में रहकर जनता को लूटने का कार्य करती है। इस अवसरपर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी दोनों ही दलों के नेताओं को निशाने पर लिया और कहा कि  मोदी को अपने कुछ उद्योगपति मित्रों के हितों की ही चिता रहती है।


इसलिए देश के प्रमुख और प्रतिष्ठित संस्थानों को बेचकर इन्हीं के हवाले करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पंजाब में एक वर्ष पुरानी आप सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का जिक्र किया और कहा कि मध्यप्रदेश में भी आप को मौका मिलने पर बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और पानी आदि काफी कम दर पर या नि:शुल्क मुहैया कराए जाएंगे। इसके अलावा बेरोजगारों को रोजगार दिए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि अगर इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी को सत्ता में आने का मौका मिला तो राज्य के लोगों को मुफ्त बिजली, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी। यहां भेल के दशहरा मैदान में पार्टी कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने यह भी घोषणा की कि सत्ता में आने के बाद आप सरकार प्रदेश के संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित भी करेगी और राज्य में भ्रष्टाचार को समाप्त करेगी।


उन्होंने कहा, ''दिल्ली में हमने सबकी बिजली मुफ्त कर दी। पंजाब में भी हमने बिजली मुफ्त कर दी। हमें एक मौका देकर देखिए, आपकी बिजली भी हम मुफ्त कर देंगे।’’ केजरीवाल ने कहा, ''हम दिल्ली एवं पंजाब की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी शानदार मोहल्ला क्लिनिक एवं अस्पताल बनाएंगे और आपका इलाज मुफ्त कर देंगे।’’ इसके अलावा, उन्होंने कहा, ''हम दिल्ली एवं पंजाब की तरह मध्यप्रदेश में भी शानदार सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे, जहां पर आपके बच्चों को शिक्षा (मुफ्त में) दी जाएगी। आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर देखें, आपके बच्चों का भविष्य मैं बना दूंगा।’’

 
 
Advertisment
 
Important Links
 
Important RSS Feed
MP Info RSS
Swatantra Khat RSS
 
वीडियो गेलरी




More
 
फोटो गेलरी
More
 
हमारे बारे में हमसे संपर्क करें      विज्ञापन दरें      आपके सुझाव      संस्थान      गोपनीयता और कुकीज नीति    
Copyright © 2011-2022 Swatantra Khat