भोपाल : मंगलवार,7 फरवरी 2023 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म.प्र. के अंतर्गत संविदा स्टाफ नर्स परीक्षा का पेपर लीक हो गया। इसके बाद परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों ने जम कर प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में माफियाओं का राज चल रहा है।आपको बता दें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म.प्र. के अंतर्गत 2284 पदों के लिए भर्ती आयोजित की थी। इसमें 62 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म.प्र.दिल्ली की एक प्राइवेट एजेंसी जिसका नाम स्ट्रेजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड है, से भर्ती का अनुबंध कर रखा है।सूत्रों का कहना है यही एजेंसी पेपर बनाने से लेकर परीक्षा लेने तक का पूरा काम करती हैं। सुबह का पहला पेपर हो गया था। दूसरी पाली की परीक्षा से पहले परीक्षा का पेपर लीक होने की जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को मिली। इसके बाद नेशनल हेल्थ मिशन के मुख्य प्रशासकीय अधिकारी ने प्राइवेट एजेंसी के सीईओ को पत्र लिखकर परीक्षा का पेपर निरस्त करने को कहा है। परीक्षार्थियों को तकनीकी गड़बड़ी की बात बता कर परीक्षा केंद्र से किसी कदर बाहर निकाला गया। इसके बाद परीक्षार्थियों ने कई परीक्षा केन्द्र और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। परीक्षार्थियों ने पूरे मामले की जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में माफियाओं का राज हैं। प्रदेश में माफिया और सरकार के बीच गठजोड़ हैं।