बड़वानी: गुरुवार,2 फरवरी 2023 मध्यप्रदेश के बड़वानी में भगवान शिव की मूर्ति चोरी हो गई। अति प्राचीन ऋण मुक्तेश्वर शिव मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति का चोरी होना अत्यंत हैरान करने वाला मामला है, आपको बता दे कि अति प्राचीन ऋण मुक्तेश्वर शिव मंदिर नर्मदा के बेक वाटर में पानी के बीचोंबीच स्थित है, जहाँ नाव से जाना पड़ता है। सुबह पुजारी पूजा करने पहुंचे तो चोरी का पता चला।
जानकारी के अनुसार बड़वानी के राजघाट पर नर्मदा नदी के बेक वाटर के बीच स्थित ऋण मुक्तेश्वर मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति चोरी हो गई। मंदिर के पुजारी नारायण गोस्वामी के अनुसार ऋण मुक्तेश्वर मंदिर अति प्राचीन है। उन्होनें बताया कि 1880 में मंदिर की स्थापना हुई थी। और बड़ी संख्या में लोग यहां पूजा करने आते हैं। यहां पर दूर दराज के इलाकों से श्रद्धालु आते हैं और मन्नत भी लेते हैं। मूर्ति चोरी की वारदात रात में हुई है। वह रोज सुबह मंदिर आते हैं आज आकर देखा तो मूर्ति गायब थी। फिलहाल बड़वानी कोतवाली पुलिस को मूर्ति चोरी की सूचना दी गई है।उन्होंने कहा कि वे रोजाना की तरह बुधवार सुबह जब पूजा करने मंदिर पहुंचे तो उन्हें मंदिर में भगवान की मूर्ति नहीं दिखी। उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।