रायपुर: गुरूवार,1 दिसम्बर 2022 छत्तीसगढ़ विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र का आज पहला दिन था। सुबह 11 बजे से सदन की कार्रवाई शुरू हुई। पहले दिन विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे दिवंगत मनोज मंडावी और मनेन्द्रगढ़ के विधायक रहे दीपक पटेल को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत की अध्यक्षता में यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।इस सत्र में राज्य सरकार आरक्षण से संबंधित दो विधेयकों को पेश करेगी। राज्य सरकार के अधिकारियों के मुताबिक विधेयकों में अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 32 फीसदी, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 फीसदी, अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 13 फीसदी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए चार फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
|