रायपुर : मंगलवार,25 अक्टूबर 2022 कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिन तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। उनका तीन दिवसीय प्रवास 28 अक्टूबर से शुरू होगा। पहले वे कांकेर से अपनी यात्रा शुरू करने वाले थे, लेकिन अब वे जगदलपुर और दंतेवाड़ा में ही पार्टी की बैठक लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। पार्टी के स्थानीय नेताओं के अनुसार अगले वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को गति देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया दिवाली के बाद तीन दिन बस्तर प्रवास पर रहेंगे। 28 अक्टूबर को रायपुर से जगदलपुर आकर शाम छह बजे राजीव भवन में जगदलपुर विधानसभा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
|