भोपाल : शनिवार, 22 अक्टूबर 2022,मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के अफसरों से न तो उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी खुश हैं न ही विधायक। ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपनी ही सरकार के अफसरों से परेशान हो कर अफसरों की मनमानी के विरोध में जूता,चप्पल त्याग कर नंगे पांव क्षेत्र में घूम रहे हैं। उनका कहना है कि मै मंत्री हूँ इसके बावजूद उनकी बातों को प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं सुन रहा है तो फिर आम जनता के काम कैसे होंगे? आपको बता दू कि मध्यप्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी तैयारी में है। अब हर नेता को अपने-अपने क्षेत्र की समस्या नजर आ रही है।चार साल क्या किया ? जनता ये हिसाब मांग रही है। तो बेचारे क्या करें ? अफसरों पर दोष मढ़ो,और जनता को बेवकूफ बनाने का नाटक रचों। नेता जी अब इससे काम चलने वाला नहीं है। यदि शिवराज के कारण काम नहीं हुआ तो मंत्री मंडल से स्तीफा दे देते ! अफसर पसंद नहीं था तो ट्रांसफर कर करा देते।
यही नहीं अपने आपको पार्टी के अनुशासित सिपाही बताने वाले टीकमगढ़ जिले एक विधयक जी ने मंच पर ही मंत्रियों से कहा कि अधिकारी उनकी बातों को सुनते नहीं है।अधिकारी ये कहते है कि जो करना है कर लेना, हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। विधायक की शिकायत सुनने के बाद एक मंत्री ने तुरंत ही मंच पर मौजूद कलेक्टर से संबंधित अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी टीकमगढ़ जिले के मवई गांव पहुंचे थे। जहां मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में टीकमगढ़ से भाजपा विधायक राकेश गिरी ने मंत्री को शिकायत करते हुए कहा कि गरीब लोग राशन के लिए परेशान हो रहे हैं। और जब इस संबंध में अधिकारियों से बात करते हैं तो वह कहते हैं कि जो करना है कर लेना विधायक हमारा कुछ नहीं उखाड़ सकता। विधायक कि इस शिकायत को सुनने के बाद मंत्री ने भी तत्काल औपचारिका निभाई, मौके पर मौजूद टीकमगढ़ जिले के कलेक्टर को संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं प्रदेश के मंत्री मोहन यादव ने कहा कि ऐसे अधिकारियों को तुरंत हटाया जाए और इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाए।
मिली जानकारी के अनुसार विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने पंचायत में खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी होने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता भंडार के संचालक खाद्य विभाग के अधिकारियों की साठगांठ से कालाबाजारी कर रहे हैं।बता दें कि भाजपा नेता राकेश गिरी टीकमगढ़ विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक है।वही प्रद्युमन सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री हैं।
अब इस को लेकर कांग्रेस मैदान में आ गई है। कांग्रेसियों का कहना है कि जब सरकार और सरकार के अफसर मंत्री और विधायकों की नहीं सुन रहे हैं तो उस सरकार में आम लोगों के क्या हालात होंगे।आज ये हालात हो गए हैं। सरकार का मंत्री जब अपनी ही विधानसभा क्षेत्र में अपना ही काम नहीं करा पा रहा है और न ही उनकी अधिकारी सुन रहे हैं तो ऐसे मंत्री को धिक्कार है। मंत्री को और ऐसे विधायक को तत्तकाल अपने पद से इस्तीफा दे कर इस निकम्मी सरकार के विरोध में प्रदर्शन करना चाहिए।