भोपाल : शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022, मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की इच्छा है कि इस दीपावली त्यौहार पर स्थानीय एवं ग्रामीण कारीगरों और गरीब महिलाओं के स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित मिट्टी,गोबर के दीपक, दीपमाला और धार्मिक प्रतीकों को नगरीय निकाय क्षेत्र में लाने और विक्रय किए जाने पर बाजार एवं तहबाजारी के शुल्क/कर से छूट प्रदान की जाए। इसलिए हमनें माननीय प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इच्छा के मद्देनज़र और पर्यावरण-संरक्षण तथा स्थानीय कौशल एवं उस पर आधारित स्व-रोजगार को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से यह निर्णय लिया कि इस दीपावली त्यौहार पर नगरीय निकाय क्षेत्र में लाने और विक्रय किए जाने पर उक्त आयटमों पर बाजार एवं तहबाजारी के शुल्क/कर से छूट प्रदान की जाए। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू भी करा दिया गया है जो 5 नवंबर 2022 तक प्रभावी भी रहेगा।
मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा बताई गई यह खबर इसलिए भी बहुत बड़ी खबर है कि जो सरकार गरीब विद्यार्थियों के पेन,पेंसिल,कॉपी,किताब य अन्य शैक्षणिक सामग्री तक से कर छोड़ने को तैयार नहीं है ,वह सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इच्छा के मद्देनज़र मध्यप्रदेश में केवल इस दीपावली त्यौहार पर स्थानीय एवं ग्रामीण कारीगरों और गरीब महिलाओं के स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित मिट्टी,गोबर के दीपक, दीपमाला और धार्मिक प्रतीकों को नगरीय निकाय क्षेत्र में लाने और विक्रय किए जाने पर बाजार एवं तहबाजारी के शुल्क/कर से छूट प्रदान कर रही है वो भी 5 नवंबर 2022 तक के लिए !
आपकी जानकारी के लिए बता दू कि ऐसी ही छूट पिछली दीवाली पर भी दी गई थी। जिसका श्रेय लेने के लिए भोपाल से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र ने जी तोड़ मेहनत की थी,और खबर लगाई थी .... मुहिम का बड़ा असर "रंग लाई मुहिम माटी पर नहीं लगेगा लगान" उस समय का आदेश तत्कालीन नगरीय निकाय एवं आवास विभाग भोपाल के आयुक्त सह सचिव निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने 30 अक्टूबर 21 को जारी किया था,जो 07 नवम्बर 21 तक प्रभावशील था।