छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के करीबी अफसरों/नेताओं के ठिकानों पर, प्रवर्तन निदेशालय का छापा

रायगढ़: मंगलवार,11 अक्टूबर 2022 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के करीबी अफसरों / नेताओं के ठिकानों पर बड़ी छापेमार कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सुबह साढ़े 6 बजे एक साथ एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमार कर्रवाई की। ये छापे दुर्ग, भिलाई, रायपुर समेत कई जगहों पर एक साथ पड़े हैं। देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू, कलेक्टर रानू साहू के रायगढ़ स्थित निवास, महासमुंद में नेता अग्नि चंद्राकर,अनुपम नगर में सूर्यकांत तिवारी, माइनिंग हेड IAS जेपी मौर्या के रायपुर स्थित आवास पर छापे पड़े हैं। जेपी मौर्या रानू साहू के पति है। कुछ अन्य अधिकारी के यहां भी छापेमार कार्रवाई चल रही है। 


जून में भी सात जगहों पर छापेमारी हुई थी 


आपको दिला दू इससे पहले आयकर विभाग (आईटी) ने भी इसी साल जून महीने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में तैनात उप सचिव सौम्या चौरसिया के दो ठिकानों समेत सात जगहों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में बाकी पांच ठिकाने व्यपारी सूर्यकांत तिवारी से जुड़े हुए थे। इस दौरान आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग, महासमुंद और कुछ अन्य जगहों पर भी छापेमारी की थी। 

 
 
Advertisment
 
Important Links
 
Important RSS Feed
MP Info RSS
Swatantra Khat RSS
 
वीडियो गेलरी




More
 
फोटो गेलरी
More
 
हमारे बारे में हमसे संपर्क करें      विज्ञापन दरें      आपके सुझाव      संस्थान      गोपनीयता और कुकीज नीति    
Copyright © 2011-2022 Swatantra Khat