अहमदाबाद, शनिवार,8 अक्टूबर 2022 ( स्वतंत्र खत न्यूज़ नेटवर्क ) भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और गुजरात एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने एक पाकिस्तानी नाव 'अल साकार' को पकड़ा है। इस नाव से करीब 350 करोड़ रुपये कीमत की 50 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद की गई है। इस नाव में 6 पाकिस्तानी लोग सवार थे। इन सभी को गिरफ्तार कर गुजरात के कच्छ जिले के नलिया स्थित जखौ बंदरगाह पर लाया गया है। गुजरात पुलिस के डीजीपी आशीष भाटिया ने बताया कि इस बात की जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान में रहने वाले एक बड़े ड्रग्स सरगना मोहम्मद कादर ने यहां हेरोइन की एक खेप भेजी थी। पुलिस के अनुसार इस खेप का लेन-देन समुद्र के बीच में होने वाला था। इस बात की भनक लगते ही गुजरात एटीएस ने गुप्त रूप से कार्रवाई शुरू की। इसके तहत भारतीय तटरक्षक बल का साथ लेकर समुद्र के बीचोबीच अभियान चलाया गया। इसमें संदिग्ध नाव को घेरने के बाद भारतीय टीम ने उस पर कब्जा कर लिया। तलाशी में नाव से 50 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स मिली। एटीएस ने नाव में सवार सभी पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया।
|