लखनऊ : गुरुवार 22 सितंबर 2022, अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कल्याण भदरसा मजरे मौर्या का पुरवा में बने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंदिर में हवन, आरती और पूजा-पाठ की खबर पर योगी मंदिर में उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी भी पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ योगी आदित्यनाथ की मूर्ति की पूजा-अर्चना की, बल्कि सवा किलो चांदी का छत्र भी चढ़ाया। इस मौके पर अमित जानी ने कहा कि अयोध्या श्रीराम की नगरी है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ भी नेताओं और राजपुरुषों में उत्तम हैं। कोई व्यक्ति यदि योगी जी जैसे संत को मंदिर में स्थापित कर रहा है तो इसमें कुछ भी धर्म विरोधी नहीं है। योगी जी क्षत्रिय हैं, धनुष-बाण क्षत्रियों का आभूषण है। विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की काशीपुर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े गगन कंबोज भी बुधवार दोपहर बाद योगी मंदिर पहुंचे। उन्होंने आरती करके योगी के प्रति अपने भाव प्रकट किए। उन्होंने बताया कि कोई किसी भी दल में हो। बाबा सबके लिए संत पहले हैं और नेता बाद में।
|