सोमवार, 31 मई 2021, ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग होगी। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इसकी अध्यक्षता करेंगे। फिलहाल, भारत ही इसका अध्यक्ष है। माना जा रहा है कि मीटिंग में सबसे अहम मुद्दा कोविड-19 महामारी और उससे पैदा हुए हालात होंगे। इसके अलावा सदस्य देशों में विकास और आतंकवाद से निपटने के उपायों पर भी चर्चा संभव है। महामारी के चलते ही इस मीटिंग को वर्चुअली ऑर्गनाइज किया जा रहा है।
भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया- भारत इस वक्त ब्रिक्स देशों का अध्यक्ष है। इसके विदेश मंत्रियों की मंगलवार को मीटिंग होगी। इस दौरान आपसी संबंधों और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर भी चर्चा होगी। इस मीटिंग में ब्राजील के फॉरेन मिनिस्टर कार्लोस अल्बर्टो फ्रेंको, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लैवरोव, चीन के विदेश मंत्री वांग यी और साउथ अफ्रीका के फॉरेन मिनिस्टर ग्रेस नेलेदी मेंडिसा भी शिरकत करेंगे।
माना जा रहा है कि इस मीटिंग के दौरान कोविड-19 की वजह से पैदा हुए हालात पर चर्चा होगी। इस दौर में हर देश के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। हमें सच्चाई को स्वीकार करना होगा और उसके हिसाब से अपनी रणनीति बनानी होगी। हमारे सामने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई चुनौतियां हैं। विकास के लिहाज से भी कई मुद्दों को देखना होगा।