कोरोना से 35 साल के यूट्यूबर राहुल वोहरा का निधन, आखिरी समय तक बेहतर इलाज के लिए मांगते रहे मदद

नई दिल्ली। रविवार, 9 मई 2021, यूट्यूबर राहुल वोहरा का निधन हो गया है। वे 35 साल के थे और कोविड-19 से जूझ रहे थे। मौत से एक दिन पहले तक वे लगातार सरकार से मदद मांगते रहे। शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को टैग कर अपनी बेबसी जाहिर करते हुए लिखा था कि अगर उन्हें अच्छे से ट्रीटमेंट मिल जाता तो वे बच सकते थे।


राहुल ने यह भी लिखा था कि वे हिम्मत हार चुके हैं, लेकिन वे जल्दी ही अगला जन्म लेंगे और अच्छा काम करेंगे। राहुल के कॉमेडी और मोटिवेशनल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते थे। राहुल के निधन की पुष्टि थिएटर डायरेक्टर अरविंद गौर ने सोशल मीडिया पर की है। रविवार को की गई उनकी पोस्ट के मुताबिक, शनिवार को राहुल को दिल्ली के राजीव गांधी हॉस्पिटल से द्वारका स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाने की सभी कोशिश नाकामयाब रहीं।
शनिवार शाम कई सोशल मीडिया पेज पर राहुल के निधन की अफवाह वायरल हुई थी, जिसका खंडन उनकी पत्नी ज्योति तिवारी ने किया था। ज्योति ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि उनके पति के बारे में झूठी खबरें आ रही हैं। वे जल्दी ही ठीक होकर घर लौटेंगे।


आपको बता दें कि राहुल ने 4 मई को सोशल मीडिया पर अपने कोविड पॉजिटिव होने की खबर दी थी। उनके मुताबिक, वे इससे भी 4 दिन पहले से अस्पताल में भर्ती थे और कोई रिकवरी नहीं हो रही थी। उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरता जा रहा था और कोई भी उन्हें देखने वाला नहीं था। राहुल की पोस्ट के मुताबिक, मजबूर होकर उन्हें सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगानी पड़ी थी। क्योंकि उनके घरवाले हालात को संभाल नहीं पा रहे थे।


गौरतलब है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। बीते दिन 4 लाख 3 हजार 626 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। यह लगातार चौथा दिन था, जब 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा केस आए हैं। नए संक्रमितों के साथ मौतों का बढ़ता आंकड़ा भी चिंता का सबब बन रहा है। शनिवार को देश में 4,091 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई। हालांकि राहत की बात रही कि पिछले 24 घंटे में 3 लाख 86 हजार 207 लोगों ने कोरोना को मात दी। यह एक दिन में ठीक होने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

 
 
Advertisment
 
Important Links
 
Important RSS Feed
MP Info RSS
Swatantra Khat RSS
 
वीडियो गेलरी




More
 
फोटो गेलरी
More
 
हमारे बारे में हमसे संपर्क करें      विज्ञापन दरें      आपके सुझाव      संस्थान      गोपनीयता और कुकीज नीति    
Copyright © 2011-2022 Swatantra Khat