दिल्ली । बुधवार 01 अप्रैल 2020, लॉकडाउन के मद्देनजर अभिनेत्री सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ दिल्ली में क्वारांटाइन पर हैं। लेकिन वह अपने प्रशंसकों से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ी हैं। अब उनकी एक तसवीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह आनंद के साथ नजर आ रही हैं। इस तसवीर पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोनम ने इस तसवीर को शेयर करते हुए बेहद ही खूबसूरत कैप्शन दिया है।

आपको बता दें कि अपनी इंस्टाग्राम स्टोरिज और वीडियोज़ में उन्होंने कोरोनो वायरस महामारी से निपटने और देश में प्रवेश करने वाले लोगों की अच्छी तरह से जांच करने के लिए सरकार की सराहना की थी।