ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनःसर्वे सन्तु निरामयाः ।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तुमा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत् ।।
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥
हे मेरे प्यारे देशवासियो, विश्व का कल्याण कीजिए
यदि आपने अफवाहें न फैलानें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का व्रत मन,वाणी,कर्म से (मनसा, वाचा, कर्मणा ) ले लिया तो मानलो आप कोरोना वायरस की महामारी पर जीत हासिल कर ली। आपका यह संकल्प ही दुनिया को बचाने का महामंत्र है। शान्ति के साथ घर पर रहते हुए विश्व कल्याण की कामना करते हुए आप पूरी दुनिया को बचा सकते हैं। आपके पूर्वजों ने तो अनेकों कठिन प्रयोग कर इस दुनिया को चमत्कृत करते ही रहे हैं। यह अवसर आपको, अपने आपको, जानने, अपनी शक्ति को पहचानने का है इस दुर्लभ समय का लाभ उठाइये और अपना तथा विश्व का भी कल्याण कीजिए। आज समय अध्यात्म या आध्यात्मिक शक्तियों के बहस का नहीं बल्कि अनुशासन के साथ संकल्प को पूरा करने का है। आपअभी यहां सामान्य बातें जो आवश्यक हैं उन पर गौर करें -पहला वायरस का ट्रांसमिशन रोकना है। इसेे सोशल डिस्टेंसिंग से 80 -85 % तक रोक सकते हैं। यह महामारी का बड़ा वायरस है और यह 4-5 फ़ीट की दूरी तक जा सकता है। आप स्वच्छ रहें और बार-बार साबुन-सेनिटाइजर से हाथ धोएं। बुज़ुर्गों को बाक़ी सदस्यों से अलग रखें। क्योंकि 90 % केसों में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग और किसी भी उम्र के हार्ट, लंग्स या क्रानिक बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों पर इसका आक्रमण तत्काल होता है। दूसरा गलत जानकरी की अफवाह की हवा को रोकना। यह कठिन और दुष्कर कार्य है जो आपको करना है। आज वॉट्सएप और अनेकों सोशल साइटों पर इसके इलाज और बचाव को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं।और ऐ अफवाहे बहुत सारे लोगों को भ्रमित कर रही हैं। इन सोशल साइटों के अफवाही दुष्प्रचार करनेवालों को कोरोना वायरस का ही साथी समझें, ये विश्व मानवता के दुश्मन हैं।इनसे भी डिस्टेंसिंग रखें इन्हें अनफ्रेंड करें। संकल्प का ध्यान रखे - अफवाहें न फैलाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और रोकने के लिए हर संभव उपाय करें।आज भारत में ही लगभग 55 करोड़ वॉट्सएप यूजर और 100 करोड़ फेसबुक तथा 32 करोड़ से ज्यादा यूट्यूब यूजर हैं। जिसमें बहुत सारे दुष्प्रचारक हैं, इस बात का ध्यान रखें- आपका संकल्प ही दुनिया में को बचाने का महामंत्र है। आप जीतेंगे, कोरोना हारेगा और पूरी दुनिया भारत की जय बोलेगी।