उत्‍कल एक्‍सप्रेस हादसा: प्राथमिक जांच के बाद रेलवे के चार अधिकारी निलंबित

नई दिल्ली। मुजफ्फरनगर रेल हादसे पर रविवार रात रेलवे मिनिस्ट्री ने सख्त कार्रवाई की। DRM दिल्ली, GM नॉर्दन रेलवे और इंजीनियरिंग विंग के सीनियर अफसर को छुट्टी पर भेज दिया गया। इसके अलावा चार अफसरों को सस्पेंड किया गया है। चीफ ट्रैक इंजीनियर का ट्रांसफर कर दिया गया है। शुरुआती जांच के बाद रेलवे ने लापरवाही बरते जाने के संकेत दिए थे। रेलवे बोर्ड के सीनियर मेंबर ने कहा कि इस बात की भी जांच की जाएगी कि मेंटेनेंस वर्क के लिए परमिशन ली गई थी या नहीं। दूसरी ओर, विभागीय आरोप-प्रत्‍यारोप के बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घटना की जांच के आदेश दे दिए थे।
आपको बता दें कि शनिवार शाम को पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस यूपी के खतौली में पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में 23 पैसेंजर्स की मौत हो गई, वहीं 150 से ज्यादा जख्मी हुए। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा था कि रविवार शाम तक प्रथम दृष्‍टया साक्ष्‍यों के आधार पर इस घटना के लिए जिम्‍मेदार लोगों की पहचान कर ली जाएगी शनिवार शाम को हुई इस घटना में 21 लोगों की मौत हुई है और 100 से भी ज्‍यादा लोग घायल हुए थे।  रेलवे ट्रैफिक के सदस्‍य मोहम्मद जमशेद ने कहा था, उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के मामले में रेलवे आयुक्त (सुरक्षा) सोमवार से विस्तृत जांच शुरू करेंगे।  दोषी पाये जाने पर अपने कर्मचारियों के खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्‍होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ मरम्मत का काम जारी था, जिसके चलते संभवत: उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतरी।  रेलवे आयुक्त, सुरक्षा अपनी विस्तृत जांच में यह सुनिश्चित करेंगे कि रेलवे पटरी पर किस प्रकार का मरम्मत का काम चल रहा था। 

 
 
Advertisment
 
Important Links
 
Important RSS Feed
MP Info RSS
Swatantra Khat RSS
 
वीडियो गेलरी




More
 
फोटो गेलरी
More
 
हमारे बारे में हमसे संपर्क करें      विज्ञापन दरें      आपके सुझाव      संस्थान      गोपनीयता और कुकीज नीति    
Copyright © 2011-2022 Swatantra Khat