राज्य सभा के लिए अहमद पटेल की बढ़ी मुश्किल,हराने के लिए बीजेपी ने बनाया प्लान

गुजरात में कांग्रेस के तीन विधायकों के एक साथ बीजेपी में शामिल होने के साथ ही अहमद पटेल की राज्यसभा सदस्यता को लेकर खतरा बढ़ गया है। अहमद पटेल ने राज्यसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में नामांकन भर रखा है। वही गुरुवार को बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस व्हिप बलवंत सिंह राजपूत को बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में तीसरे प्रत्याशी के रूप में उतारने का ऐलान किया है। शंकर सिंह वाघेला के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका उस समय लगा, जब बलवंत सिंह, तेजश्री पटेल और पीआई पटेल ने भी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर लिया। 
बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर बलवंत सिंह के नामांकन भरने से अहमद पटेल के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है। आगामी दिनों में कांग्रेस के और कई नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।  राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से अहमद पटेल का जीतना मुश्किल हो सकता है। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी खरीद-फरोख्त की राजनीति कर रही है। आपको बता दे  कि आठ अगस्त को गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान होना है।  जिसके लिए शुक्रवार को अमित शाह, स्मृति ईरानी और बलवंत सिंह राजपूत अपना नामांकन भरेंगे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल पहले ही अपना पर्चा भर चुके हैं। अब किसी एक का हारना तो तय ही है, लेकिन कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने बाकी विधायकों को अपने साथ बनाए रखने की है। 

 
 
Advertisment
 
Important Links
 
Important RSS Feed
MP Info RSS
Swatantra Khat RSS
 
वीडियो गेलरी




More
 
फोटो गेलरी
More
 
हमारे बारे में हमसे संपर्क करें      विज्ञापन दरें      आपके सुझाव      संस्थान      गोपनीयता और कुकीज नीति    
Copyright © 2011-2022 Swatantra Khat